देवास। अंग्रेजी नववर्ष 2023 की शुरुआत अधितकर लोगो के कैलेंडर बदलने के साथ दिन की शुरुआत मंदिर जाकर दर्शन लाभ कर की है। शहर के मंदिरों में भी सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिली है। वैसे तो कल 31 दिसंबर से ही मंदिरों में भक्तो की भारी भीड़ नजर आ रही थी जिसमे आज ओर बढ़ोतरी देखने को मिली है।
शहर की विश्व प्रसिद्ध माता टेकरी पर भी आज जिलेभर सहित विभिन्न स्थानों से माता के दर्शन करने के लिए लोग माता टेकरी पहुंच रहे है साथ ही शहर से विभिन्न मंदिरों और भी भक्तो का ताता लगा हुआ है। माता टेकरी पर दर्शन करने आए अर्पित चावड़ा ने बताया की अंग्रेजी नववर्ष की शुरुआत माता के दर्शन के साथ माता से आशीर्वाद के रूप में देश के लिए सुख शांति मांगी है।
खेड़ापति सरकार का किया गया विशेष श्रृंगार: अंग्रेजी नववर्ष के उपलक्ष्य में एम जी रोड स्थित खेड़ापति सरकार का भी विशेष श्रृंगार किया गया है। सरकार का विशेष श्रृंगार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। खेड़ापति सरकार के सजाए गए नए रूप को देखने के लिए भक्तो की भीड़ लगी हुई है। खेड़ापति मंदिर में दर्शन करने आए रोहित राठौड़ ने बताया की खेड़ापति मंदिर आकार बाबा सरकार, भोलेनाथ, खेड़ेश्वरी माता जी व अन्य देवी देवताओं से प्रार्थना की है की कोरोना का जिस प्रकार का प्रकोप अन्य देशों में देखने को मिल था है उससे हमारे भारत देश को मुक्त रखे और अन्य देश को इस प्रकोप से जूझ रहे है उन्हे इससे लड़ने और कोरोना को हराने की शक्ति प्रदान करे।शहर के अन्य मंदिर जैसे नागदा के प्राचीन गणेश मंदिर, अमृत नगर स्थित खाटूश्याम मंदिर, जवाहर नगर स्थित किला देवी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भक्तो का ताता लगा हुआ।
नववर्ष को देखते हुए पुलिस मुस्तैद:थर्टीफर्स्ट व अंग्रेजी नववर्ष को देखते हुए देवास पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। शहर में हुडदंग मचाने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर है। शहर के 27 तो जिले में 56 स्थानों पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही ही। कल रात भी पुलिस द्वारा चेकिंग की गई थी जो आज रात को भी की जारी रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले व शरारती तत्वों की वाहन जब्त कर उनपर न्यायालय की कार्यवाही की जायेगी।