देवास। शहर के यमुना नगर स्थित आईटी ग्रीक्स नामक कंपनी में काम करने वाले युवक को बिना नोटिस काम से निकलकर उसके साथ मारपीट की गई है। युवक ने जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने पर की है जिसपर पुलिस ने 5 आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
दरअसल फरियादी रितिक चौधरी ने दर्ज प्रकरण में बताया की वह यमुना नगर स्थित आईटी ग्रीक्स नामक कंपनी में काम करता था। युवक को कंपनी प्रबंधन द्वारा बिना नोटिस दिए 10 जनवरी को नौकरी से निकाल दिया गया। जब उसने नौकरी से निकालने का कारण पूछा तो उसे कारण भी नही बताया गया। युवक ने नौकरी ज्वाइन करते समय 90 हजार रुपए एडवांस ले रखे थे जिन्हें लौटाने व उसके द्वारा कंपनी को दिए गए चेक लेने वाला था। इसी बात को लेकर पिछले दिनों विवाद किया गया था, 28 जनवरी शनिवार शाम को युवक को कुछ युवक जबरन घर से ले जाकर कंपनी कार्यालय वाले कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में लाठी डंडे से पिटाई की। वहां से भागकर युवक घर पहुंचा और अपने बड़े भाई रोहन चौधरी को सारी बात बताई। अगले दिन रविवार को युवक अपने भाई रोहन व मामा संतोष वर्मा के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत की। मामले में रविवार को सिविल लाइन पुलिस ने पांच आरोपियों राहुल सिंह परिहार, कृष्णा यादव, राहुल यादव, मनीष प्रताप सेंगर और राहुल सिंह परिहार का बॉडीगार्ड के खिलाफ विभिन्न धाराओं मेंं केस दर्ज करके जांच शुरू की है।