देवास। कल जब पूरा शहर नए साल का जश्न मना रहा था तभी ए बी रोड पर शिप्रा नदी के नए ब्रिज से दोपहर में 19 वर्षीय युवती ने अचानक ही ब्रिज से नदी में छलांग लगा दी। वहा मौजूद लोगो ने गोताखोर की मदद से युवती को बाहर निकाला व उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी अनुसार मोती बंगला क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों से शिप्रा नदी में ब्रिज से कल तकरीबन 4 बजे छलांग लगा दी। युवती को छलांग लगाते हुए वहा से गुजर रहे एक ट्रक चालक ने देख लिया जिसके बाद उसने वहा मौजूद लोगो और गोताखोर के मदद से युवती को नदी से बाहर निकाला व पुलिस को सूचना देकर 108 एंबुलेंस को मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। युवती को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया।