देवास। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2 सिल्वर और 2 ब्रोन्ज मेडल जीते। कोच सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 21वी राज्य स्तरीय अंतरजिला 20 वर्ष से कम बालक/बालिका एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 14 अप्रैल को टीटी नगर स्टेडियम भौपाल में समपन्न हुईं। जिसमें हिन्द फौज सैनिक एवं देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के खिलाडिय़ों ने दो सिल्वर एवं दो ब्रोन्ज के साथ चार मेडल प्राप्त किए।
विजेता खिलाड़ी रजू यादव 3000 मीटर स्टिरपलचैस में सिल्वर एवं 5000 मीटर में ब्रोन्ज मेडल राजकुमार बागडिया ने 3000 मीटर रेस में ब्रोन्ज मैडल एवं पुनम सविता ने 400मीटर रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन सचिव अनिल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, देवास जिला/कारपोरेशन मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक राजेश यादव, संरक्षक विकास गिरी, अध्यक्ष सुरेश शर्मा, हिन्द फौज सीनियर सैनिक अजय दायमा आदि ने बधाई दी।