देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्व. महाराज श्रीमंत तुुकोजीराव की स्मृति में स्थानीय छत्रपति साहू कुश्ती ऐरिना में 15 अगस्त को सायं 4 बजे से राष्ट्रीय दंगल का आयोजन नगर निगम के सहयोग एवं प्रशासन की अनुमति से किया जाएगा । दंगल के आयोजक देवास जिला कुश्ती एम्युचर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मना ठाकुर पहलवान हैं। दंगल में भारत के चुनिंदा पहलवान अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन करेंगे।

कुश्ती का मुख्य आकर्षण महिला कुश्ती होगी। दंगल में मनीष पहवान ठाकुर, हेमंत कोरसिया, श्रवण सोलंकी, भावेश पहलवान, अंसार शेख, धरम ठाकुर अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन करेंगे। दंगल में उस्ताद एवं खलीफाओं का सम्मान छत्रपति साहू कुश्ती एरिना एवं सामाजिक संस्था द्वारा किया जाएगा। दंगल के विजेता पहलवान को संरक्षक श्रीमंत गायत्री राजे पवार विधायक देवास द्वारा सम्मानित किया जाएगा। दंगल में छोटी से छोटी कुश्ती भी खड़ी होंगी तथा बड़ी से बड़ी कुश्ती भी खड़ी होगी। दंगल को सफल बनाने की अपील अशोक उस्ताद सांगते, अर्जुन दा भाई काली मस्जिद, प्रदीप पहलवान सांगते, जितेन्द्र ठाकुर, मुकेश पहलवान सांगते, शंभु पहलवान, शंकर पहलवान, राधेश्याम मामा आदि ने की। उक्त जानकारी देवास जिला कुश्ती एम्युचर संघ के एसपीएस ठाकुर ने दी।