- 100 पुलिसकर्मियों ने रात 03 बजे किया ऑपरेशन 5 आरोपी गिरफ्तार
Dewas पुलिस अधीक्षक जिला देवास श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में 10 और 11 जून की मध्यरात्रि को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम के निर्देशन में 02 DSP एवं 07 थाना प्रभारियों एवं लगभग 100 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा 08 टीमें बनाकर राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे) पर लगातार कंजरों द्वारा की जा रही कटिंग की घटना के संबंद्ध में एक साथ ग्राम धतुरिया कंजर डेरे में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 07 दो पहिया वाहन,01 बोलेरो वाहन एवं 70 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं कोक सिंह पिता हरि सिंह उर्फ हीरालाल उम्र 70 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास का लगभग 32 वर्ष पूर्व राजस्थान का स्थाई वारंटी पकडा गया एवं कंजर समुदाय के कुल 30 घरो को चेक किया गया।
गिरफ्तार आरोपी के नाम :
- निलेश पिता श्याम हाडा उम्र 35 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास ।
- राकेश पिता स्व.अंतर सिंह उम्र 50 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास ।
- श्याम पिता सीतम हाडा उम्र 70 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास ।
- कोक सिंह पिता हरि सिंह उम्र 70 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास ।
- सावित्री बाई पति निलेश हाडा उम्र 30 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास ।