3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 मोबाइल सहित 3 लाख की मश्रुका जप्त
देवास : पुलिस द्वारा लूट की घटना अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया। दिनांक 27.04.2023 को रात्रि करीब 10:30 बजे वनमडंल के समाने एबी रोड पर बाईक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर जा रही महिला से बेग एवं आगे जाकर मिश्रीलाल नगर मे उक्त अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक्टिवा पर जा रही महिला से पर्स छीनकर तेज रफतार मे लूट कर भाग गये थे। उक्त घटनाओं पर से थाना सिविल लाईन मे लूट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक देवास के निर्देशन में अज्ञात आरोपपियों की तलाश हेतु टीमे गठित की गई।गठित टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण कर मुखबिरों को सक्रिय किया गया। मुखबिर के द्वारा बताये गये हुलिये के आरोपियों को पकडकर सख्ती से पूछताछ की गई । पूछताछ में इनके द्वारा वनमडंल,मिश्रीलाल नगर में महिलाओं से पर्स/बेग छीनने की वारदात करना स्वीकार किया गया एवं थाना औघोगिक क्षेत्र देवास मे मोबाईल चुराना स्वीकार किया। आरोपियों के द्वारा एक ही दिन में 02 लूट की
घटना करना स्वीकार किया गया। 03 घटनाओं मे संलिप्ता प्रथम दृष्टया पाई गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 मोबाइल फ़ोन ,टीवीएस राइडर मोटर साइकिल, 2 बेग एवं नगदी 9950 ,लगभग 03 लाख का मश्रुका जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम -:
1. आशुतोष पिता राजेश कुमार जमालिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम मोहना तह. मोहन बडोदिया जिला शाजापुर हाल मुकाम बालगढ जिला देवास ।
2.आयुष पिता नंदकिशोर मंडलोई उम्र 19 साल निवासी जैन मंदिर के सामने मक्सी जिला शाजापुर हाल मुकाम बालगढ जिला देवास ।
3. नाबलिग आरोपी