देवास। हाईवे पर पिछले दिनों एक व्यक्ति की कनपटी पर पिस्तौल रखकर मारपीट और पैसे मांगने वाले आरोपियों को पुलिस धरदबोचा। फिलहाल पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं। बुधवार को बीएनपी पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लूट के कुल सात आरोपी है। जिसमें से चार को मंगलवार को पकड़ा गया था। वहीं एक आरोपी बुधवार को पकड़ा गया है कुल पांच आरोपी पकड़े गए हैं। इन्होंने पिछले दिनों हुई एक लूट की वारदात और बाइक चोरी करना भी कबूला है।
जबकि दो आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने एक देशी पिस्टल मय कारतूस व दो बाइक साथ ही हाईवे पर लूट का मश्रूका करीब 23 हजार रुपए व पेट्रोल पंप से चोरी गए 4 ऑइल की कैन च चोरी की गई दो बाइक जब्त की हैं। आरोपियों से कुल 4 लाख रुपए का मश्रूका बरामद किया गया है।
यह आरोपी गिरफ्तार:-
बीएनपी थाना पुलिस ने लखन उर्फ विशाल उर्फ चुलबुल पिता भेरुलाल निवासी न्यू देवास, गौरव पिता संतोष उम्र 19 निवासी मकान नंबर 149 शक्तिनगर वार्ड क्रमांक 18 थाना हबीबगंज हालमुकाम चंद्रशेखर आजाद नगर, हर्ष पिता राजकुमार जोशी उम्र 18 निवासी प्रेमनगर देवास, मयूर पिता हेमराज योगी उम्र 18 निवासी दुर्गानगरव संदीप पिता राधेश्याम उम्र 18 निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर इटावा मल्टी को गिरफ्तार किया गया है।