देवास : जिले के हाटपीपल्या के चापड़ा मार्ग पर ग्राम घुडिय़ाफाटा के पास शनिवार को लोडिंग वाहन व बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसके तीन बच्चे घायल हो गए, इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी अनुसार अंबाराम पिता हरिराम माली निवासी हाटपीपल्या अपने लडक़े कुंदन माली, लडक़ी काजल माली व छोटे लडक़े कमल माली के साथ बाइक क्रमांक एमपी41एमएन7282 से हाटपीपल्या आ रहे थे। अम्बाराम ने चापड़ा-हाटपीपल्या रोड पर घुडिय़ा फाटा का यात्री प्रतीक्षालय पार किया। इसी दौरान हाटपीपल्या तरफ से आ रहे बिना नंबर के लोडिंग वाहन के चालक ने जोरदार टक्कर बाइक में मार दी। इससे अंबाराम व तीनों बच्चे घायल होकर गिर गए। 108 एम्बुलेंस की मदद से चारों घायलों को शासकीय सिविल अस्पताल हाटपीपल्या लाया गया। यहां डाक्टर ने जांच के बाद अम्बाराम को मृत घोषित कर दिया। दो बच्चों को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जबकि एक बच्चे का शासकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। अम्बाराम के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने धारा 304ए, 279, 337 भादवी के तहत प्रकरण दर्ज कर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।