देवास। नगर निगम में आज कांग्रेस पार्षदों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। आज बुधवार को कांग्रेस पार्षदों ने वार्डों में कचरा गाड़ी नहीं आने को लेकर कचरा ले जाकर नगर निगम में प्रदर्शन किया।
पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पवार ने बताया कि एक महीने में करीब पांच बार ही गाड़ी आ रही है उसमें भी एक ही व्यक्ति आता है जिससे कचरा भी गिरता रहता है इस समस्या को लेकर आज हम कचरा लेकर यहां पर पहुंचे हैं और महापौर जी को अवगत कराया है। वहीं उन्होंने बताया कि वार्डों में कचरा फैल गया है जिसको लेकर हम यहां पर कचरा लेकर नगर निगम आए हैं और नगर निगम अधिकारी को कचरा सौंपा है ताकि वह इस और ध्यान देते हुए जल्द ही कचरा गाड़ी वार्ड में नियमित भेजें क्योंकि कचरा गाड़ी का जो शुल्क है वह हर महीने के हिसाब से ही लिया जा रहा है।