- निविदा लेने वाली कंपनी मेसर्स सालासर इन्फ्रा इन्दौर एक वर्ष के लिए ब्लेक लिस्टेड
देवास। नगर निगम द्वारा शहर के वार्ड क्रमांक 12 मे स्थित राजाराम नगर चाणक्पुरी एवं उपाध्याय नगर कालोनियों मे रिफ. पेवर्स ब्लाक फलोरिंग कार्य हेतु जारी निविदा मे मेसर्स सालासर इन्फ्रा, प्रो. दिनेश कुमार माहेश्वरी आस्था पैलेस प्रजापत नगर इन्दौर के द्वारा भाग लिया जाकर निविदा ली गई थी। मेसर्स सालासर इन्फ्रा, प्रो.दिनेश कुमार माहेश्वरी, इन्दौर के द्वारा निविदा की दर की स्वीकृति उपरांत निगम द्वारा संदर्भित एल.ओ.ए. पत्र जारी किया गया था तथा कार्य के लिए सूचना पत्रों से प्रतिभूति राशि व अनुबंधनामा सम्पादित करने हेतु सूचित किया गया पश्चात एक वर्ष बाद भी आज दिनांक तक निविदा की प्रतिभूति राशि/अनुबंधनामा संपादित नही किया गया और सूचना पत्रों का कोई जवाब भी नही दिया गया है, जो निविदा शर्तो का स्पष्ट उल्लघंन है। उक्त कार्य को स्वीकृत हुए एक वर्ष व्यतित हो चुका है। जिसके कारण वार्ड जनप्रतिनिधियों एवं रहवासियों मे रोष व्याप्त है। उक्त कृत्य से ऐसा प्रतीत होता है कि आपको कार्य मे कोई रूची नही है। उक्त स्थिती को दृष्टिगत रखते हुए शहर के वार्ड 12 मे स्थित राताराम नगर, चाणक्युपरी एवं उपाध्याय नगर कालोनियों मे रिफ. पेवर्स ब्लाक फ्लोरिंग कार्य की उक्त निविदा को आयुक्त रजनीश कसेरा ने निरस्त कर निविदा के साथ जमा अर्नेस्टमनी राशि को राजसात करते हुए मेसर्स सालासर इन्फ्रा, प्रो.दिनेश कुमार माहेश्वरी आस्था पैलेस प्रजापत नगर इन्दौर को आगामी 1 वर्ष के लिए ब्लेक लिस्टेड किया। ब्लेक लिस्टेड कार्यवाही के दौरान उक्त फर्म के द्वारा नगरीय निकाय मे कोई निविदा मे भाग लिया जाता है तो मान्य नही होगा।