देवास। स्व.तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय देवास में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 09 वर्ष पूर्ण होने पर विकास तीर्थ योजना के तहत माननीय विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार के करकमलो से मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के रूसा विभाग द्वारा प्रदत्त 40 कम्प्यूटर की आधुनिक लैब का उद्वघाटन किया गया।
कार्यक्रम का शुभांरभ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार, महापोर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री आशीष व्यास, विधायक प्रतिनिधि श्री भरत चौधरी, के पी कॉलेज ज भा अध्यक्ष श्री मनीष पारीख, श्रीमती मनोरमा सोलंकी, श्री मनीष सेन, द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना छात्रा कु. नंदनी ठाकुर एवं कु. रोषनी ठाकुर द्वारा प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ. माधवी माथुर द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम की भूमिका अध्यक्ष श्री आशीष व्यास द्वारा बताई गई। अतिथियो का स्वागत, ज भा समिति सदस्य श्री सत्यनारायण वर्मा, श्री राजेन्द्र चावडा, श्री दिनेश चावडा श्री राजेश यादव पेह., श्री नयन कानुनगो, श्री सावन कोशल, श्री सूधीर पंडित, श्री कुलदीप जोशी, प्रो. प्रमोद प्लाश्या, प्रो. सधाव, प्रो. प्रीति मालवीय, प्रो. शशि सोलंकी ने किया। विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार ने अपने उद्वबोधन में नवीन कम्प्यूटर प्रयोगशाला से महाविद्यालय के छात्र छात्राओ को डिजिटल क्षेत्र में सीखने का मौका एवं नए अवसर मिलने की बात कही तथा महाविद्यालय को शासन से नए कंप्यूटर मिलने पर नए कक्ष के निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर ग्राम मेंढकी धाकड के गणमान्य नागरिक श्री जगदीष नागर,रामेष्वर धाकड, मुकेष धाकड, संरपंच हेमराज ओसारिया उपस्थित थै। कार्यक्रम का संचालन प्रो. संदीप सिंह नागर द्वारा किया गया आभार प्रदर्षन प्रो. प्रमोद प्लाश्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. आराधना डीकु ना, प्रो.नाज़नीन, प्रो मेघा वाजपेयी, प्रो अमित द्विवेदी, पूजा झोड़, प्रो इति चौबे, प्रो जेद अहमद, प्रो उषा गौड़, प्रो मेघ मांडलिक, प्रो श्वेता तिवारी, प्रो रश्मि परिल, प्रो आकांशा शर्मा, श्री बसंत कटारे एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।