देवास। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा 15 जनवरी रविवार को दोपहर 1 बजे निकलने वाली भव्य शौर्य यात्रा राम बाडा (जवेरी श्री राम मंदिर) से शुरू होकर लव कुश हॉस्पिटल के सामने से होते हुए खेड़ापति मंदिर एमजी रोड से भोलेनाथ मंदिर के सामने सरदार पटेल मार्ग, से होते हुवे भगवान काका के घर के सामने से वर्मा कोचिंग, कपुर डेरी से अलंकार रोड, पीठा रोड, तीन बत्ती चौराहे से मनकामेश्वर मंदिर से जवाहर चौक होते हुवे जनता बैंक चौराहे से सुभाष चोक से बर्तन की दुकान के पास से महेश टाकीज से विकास फ्लेक्स के सामने से होते हुवे एकता क्लब चौराहे से चीमना बाई स्कूल से शनि मंदिर होते हुवे राम बाडे पर समाप्त होगी।
संत श्री परमानंद जी गिरी जी महाराज निक्लन आश्रम विजय गंज मंडी मुख्य वक्ता नंददास दंडोतिया व प्रांत संघटन मंत्री पूज्य संत दीपक महाराज सिंधी समाज रहेंगे। जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित हिंदुत्व से जुड़े जिलेभर के सैकड़ों हिंद रक्षक शामिल होंगे। हिंदुत्व संगठन के सभी धर्म प्रेमी नागरिकों से इस भव्य शौर्य यात्रा में शामिल होकर शौर्य यात्रा को सफल बनाएं। यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री संदीप चौबे ने दी।