देवास। झाबुआ निवासी नाबालिक बालक बालिका शादी करने के इरादे से घर से भागे थे। कोतवाली पुलिस द्वारा गश्त के दौरान बस स्टैंड पर एक संदिग्ध कार दिखी जिसमें सवार नाबालिक बालक बालिका से पूछताछ पर पता चला कि दोनों शादी करने के इरादे से घर से भागे थे। पुलिस द्वारा तस्दीक करने पर पता चला कि बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना राणापुर जिला झाबुआ में दर्ज है।
दरअसल बीते सोमवार को रात्रि गश्त के दौरान गश्त चेकिंग अधिकारी कोतवाली उनि जुवान सिंह भूरिया एवं चीता 01, चीता 02, FRV 19 की टीम द्वारा बस स्टैंड पर चेकिंग की गई। दौराने चैकिंग एक संदिग्ध इको कार को रोका गया। पूछताछ करते कार मे झाबुआ निवासी नाबालिग बालिका एवं नाबालिग बालक गोविंद पिता अमरा हटीला उम्र 17 वर्ष निवासी राणापुर एवं उसके साथियों मिले जिन्होने बताया कि वे घर से भागकर शादी करने के इरादे से आए थे । जिसके संबंध मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संबंधित थाने से मोबाइल के माध्यम से तस्दीक की गई जिसमें पुष्टि हुई कि उक्त बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना राणापुर जिला झाबुआ में दर्ज है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बालक, बालिका एवं उनके साथियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना कोतवाली लाकर सुरक्षित रखा एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।