देवास। जिले के कन्नौद में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जिसके पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
दरअसल जिले के कन्नौद में आरोपी नासिर पिता शब्बीर निवासी निमखेड़ा द्वारा एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका विश्वास जीतकर उसके साथ नजदीकिया बढ़ाई और बीते माह की 24 तारीख की रात को निमखेडा स्थित अपने खेत पर ले गया जहां फरियादी के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। गुरूवार को कन्नौद थाने पर पुलिस को शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस ने आरोपी नासिर पिता शब्बीर निवासी निमखेड़ा पर किसी महिला को धोखे में रखकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने और गंभीर चोट पहुंचाने की धारा BNS 69, 351(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की विवेचना करना शुरू कर दी है। मामले की विवेचना कन्नौद थाने में पदस्थ उप निरक्षक कृष्णा सूर्यवंशी कर रहे है। पुलिस विवेचना के दौरान पता चला है कि आरोपी ने कुछ विषैला पदार्थ खा लिया है जिसके कारण उसका उपचार चल रहा है।
अभी मामले में विवेचना जारी है आरोपी ने कुछ खा लिया था जिस कारण वह अभी कन्नौद के बाहर किसी अस्पताल में भर्ती है जिस कारण उस तक नही पहुंच पाए है
कृष्णा सूर्यवंशी उप निरक्षक, कन्नौद थाना