देवास। शहर में एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ 2 साल तक शारीरिक शोषण किया गया। पुलिस ने दो आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
दरअसल बुधवार को रात करीब 11 बजे कोतवाली पुलिस थाने में एक प्रकरण दर्ज हुआ जिसमें फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपीगणों ने फरियादिया को शादी का झांसा देकर 2 साल तक (12-12-2022 से 26-11-2024 तक) एबी रोड स्थित होटल प्लाजा में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। समाज में बदनामी एवं डर के कारण पुलिस में देर से शिकायत की। कोतवाली पुलिस ने फ़रियादिया के आरोप एवं शिकायत पर आरोपीगणों दोनों भाइयों
राहुल चौहान एवं रोहित चौहान निवासीगण, पिपलियाना इन्दौर पर विभिन्न धाराओं (64(1), 64(2)(m ), 70(1), 351(3) BNS) के तहत प्रकरण दर्ज किया। मामले की विवेचना को उपनिरीक्षक रमनदीप हुंदल कर रहे है।