देवास। जिले के राजोदा- केलोद रोड पर आज शनिवार दोपहर कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार पूरी तरह जल कर खाक हो गई। कार में सवार सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बता दें कि ग्राम आक्या का निवासी परिवार के लोग अपनी कार रिनॉल्ट डस्टर से ब्यावरा शादी में गए थे जहां शादी में से लोटते समय कार में आग लग गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि कार में एसी के खराब होने के कारण आग लगी है। कार में लगी छोटी सी आग को देखकर ही कार में सवार सभी 6 लोग कार से बाहर निकल आए, देखते ही देखते पूरी कार में आग लग गई सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है।