देवास। शहर के मध्य केंद्र में शुक्रवारिया हाट स्थित टॉवर चौक के पास में स्थित पडियार होजयरी नामक दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में पूरी दुकान के साथ आस पास की और 2 दुकानों को चपेट में चपेट में ले लिया। दुकान में लगी आग के चलते आसमान धुएं से ढंक गया। आग की लपटे शटर से बाहर तक निकल रही थी। दुकान में लगी आग के चलते मौके पर लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी पर दमकल की टीम ने अपनी दमकल की गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुकान के संचालक दलजीत पडियार ने मीडिया को बताया की दुकानों में करीब 50 लाख रुपए का सामान है आग पर काबू पाने के बाद आंकलन पर ही कुल नुकसान का पता चल सकेगा। दुकान संचालक का कहना है की एमपीईबी द्वारा केबल लाइन कनेक्शन में खुले तार का ज्वाइंट छोड़ दिया गया जिस लापरवाही के चलते केबल में शॉर्ट सर्किट हुआ और दुकान में आग लगी है। जिससे इस घटना के जिम्मेदार एमपीईबी कर्मचारी है।