• पत्थरबाजी करने वालों का जुलूस निकालकर कार्यवाही करने की मांग
देवास। शहर में समाजसेवी संजय शुक्ला के घर हुए पथराव को लेकर समग्र आक्रोशित हिन्दू समाज के लोगों द्वारा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विरोध स्वरूप मनकामेश्वर मंदिर से कोतवाली थाना तक रैली निकालकर कोतवाली थान में नारेबाजी कर हम चालीसा का पाठ किया जिसके पश्चात एडिशनल एसपी जय वीर भदौरिया को गया सौंपा। विरोध रैली एवं ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित थे।
ज्ञापन में कहा गया कि शहर में शांति समिति की बैठक में भी सजय शुक्ला के द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने का मामला जिला कलेक्टर और पुनिस अधीक्षक के समक्ष रखा गया था एवं संजय शुक्ला जी के द्वारा शहर में तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत 100 डायल पर की गई थी। उनके इस तथ्य को संज्ञान में रखकर कुछ उन्माद फैलाने वाले व्यक्तियो द्वारा सुबह करीब 6:00 बजे के लगभग घर पर पथराव किया गया जिससे प्रभात फेरी करने वाले सदस्य व पड़ोसियों के द्वारा देखा गया है उन्होंने बताया कि पांच लोग मुंह पर कपड़ा बाधकर गाड़ियो से आकर यह कृत्य किया गया है।
ज्ञापन में आगे कहा गया कि यह जो कृत्य किया गया है वह देवास की सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाला कृत्य है ज्ञापन में मांग की गई कि जिन्होंने भी देवास की शांति भंग करने का यह कृत्य किया है कार्य किया गया है उनका सामाजिक रूप से जुलूस निकालकर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाए ।