देवास। संत शिरोमणि रहीदास दलित कल्याण एवं उत्थान समिति इंदौर (मप्र) की प्रदेश स्तरीय बैठक विगत दिनों इंदौर में प्रदेशाध्यक्ष गबुर सिंह चौहान के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेशभर से आए समाजजनों एवं समिति पदाधिकारियों ने हिस्सा लेकर आगामी रविदास जयंती पर होने वाले आयोजनों पर चर्चा की। साथ ही वर्ष 2024 में होने वाले आयोजन पर भी विचार-विमर्श करते हुए संगठन विस्तार किया। प्रदेशाध्यक्ष श्री चौहान ने सर्वसमाज एवं समिति पदाधिकारियों की सहमति पर समाजहित में वर्षभर उत्कृष्ट कार्य करने पर देवास निवासी प्रेम बालोदिया को संत शिरोमणि रहीदास दलित कल्याण एवं उत्थान समिति का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया। श्री बालोदिया जल्द ही प्रदेश के विभिन्न जिलो, तहसील व कस्बों का भ्रमण कर समिति का विस्तार करेंगे। श्री बालोदिया के मनोनयन पर विनोद अहिरवार, अशोक पारस, विजय भालेकर, संदीप सूर्यवंशी, संदीप डाबी, सूरज सोलंकी, सूरज राठौर, सुखराम सोलंकी, अजय पवार, भरत सूर्यवंशी, अनिल भिलाला, दीपक मालवीय, मुकेश सोनगरा, अमजद अली, सहित संगठन पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं इष्टमित्रों ने बधाई देते हुए हर्ष व्याप्त किया।