• खुले प्लाटो एवं बैक लेन में फ्रूट विक्रेता व्यापारी फेंक रहे सड़े गले फल…
देवास। शहर में शुक्रवारिया हाट के नाम से प्रख्यात फल/सब्जी मार्केट के आस पास क्षेत्र में बड़ी संख्या में फ्रूट गोदाम खुल गए है।क्षेत्र के फ्रूट विक्रेता द्वारा खुले प्लाटो एवं बैक लेन में भारी मात्रा में सड़े गले फल फेंके जा रहे है जिससे पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फेल गई है। सड़े गले फलों से क्षेत्र में मच्छरों की संख्या में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। जो स्वास्थ के लिए हानिकारक हो रहा है। प्लाटो में फेंके गए सड़े फलों की मात्रा को देखने से ही पता चलता है की यह फल कोई फूटकर फल विक्रेता द्वारा नही बल्कि फ्रूट का भारी मात्रा में व्यवसाय करने वाला अर्थात फ्रूट गोदाम संचालित करने वाले ही फेंक रहे है।
क्षेत्र में संचालित फ्रूट गोदाम वैध है या अवैध इसको लेकर भी बड़ी चर्चा है। कहा जा रहा है शहर के बीचोबीच संचालित फ्रूट गोदाम अवैध रूप से संचालित किए जा रहे है अगर ऐसा है तो प्रशासन इन पर कार्यवाही क्यों नही करता है।
फ्रूट गोदामों द्वारा सड़को पर जाम करना व अभद्र व्यवहार करने को शिकायत कई बार रहवासी पुलिस प्रशासन, नगर निगम प्रशासन एवं कलेक्टर से भी कर चुके है परंतु आज दिनांक तक कोई उचित कार्यवाही नही हुई है। कार्यवाही न होने का कारण तो स्पष्ट नही है परंतु इसका स्पष्ट उत्तर तो सिर्फ कार्यवाही न करने वाला ही दे सकता है। जैन समाज के मंदिर की समिति एवं रहवासियों द्वारा जब महापौर को अवैध फ्रूट गोदाम हटाने के लिए आवेदन दिया था तब उन्होंने कहा था कि वो भी हमारे लोग है उनको कैसे हटाएं..
जैन मंदिर समिति एवं रहवासियों द्वारा महापौर, सभापति, निगम आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, पुलिस थाना कोतवाली को आवेदन देने के बाद भी कार्यवाही न होना प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े करता है, कहा जा रहा है की इन अवैध फ्रूट गोदाम को संचालित करने वालो पर महापौर, आयुक्त निगम प्रशासन की कृपा है
रहवासी ने शिकायत पत्र में पार्षद और दरोगा से मांग की है की सुतार बाखल में जैन मंदिर के सामने वाले प्लाट में से सड़े फलों को हटाकर प्लाट की एवं बैक लेन की सफाई कराई जावे क्षेत्र में संचालित फ्रूट गोदामों पर सख्त कार्यवाही की जाए जिसे वह पुनः क्षेत्र में गंदगी न फैलाए अगर उचित कार्यवाही नही होती है तो आगे सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने का सहारा लेना पड़ेगा।