देवास। मक्सी रोड स्थित सतपुड़ा एकेडमी में बसंतोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मां सरस्वती का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया और विद्यालय परिसर को रंगोली व अन्य साज-सज्जा से आकर्षक रूप से सजाया गया। विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों की उपस्थिति में पूरे विधि-विधान से आयोजन संपन्न हुआ।
बसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर 11 यज्ञ कुंड बनाकर हवन किया गया, जिसमें पंडित मयंक द्विवेदी के आचार्यत्व एवं मार्गदर्शन में मंत्रोच्चार के बीच आहूतियां दी गईं। विद्यालय के छात्रों ने भी पूरे श्रद्धाभाव से यज्ञ में आहुति अर्पित की और माता सरस्वती से विद्या, बुद्धि और ज्ञान की कामना की। इस दौरान विद्यालय में भक्तिमय माहौल बना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वैभव विहार शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि बसंत पंचमी का पर्व ज्ञान, विद्या और संगीत की देवी मां सरस्वती की आराधना का पर्व है। यह न केवल शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और परंपरा को भी मजबूत करता है। उन्होंने बच्चों को परिश्रम और समर्पण से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के प्रांगण में बनाई गई रंगोलियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। हर ओर उल्लास और भक्तिभाव का वातावरण बना रहा। पूजन-अर्चन के साथ महाआरती की गई। मां सरस्वती तथा भारत माता के जयघोष से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। अंत में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और उपस्थित अतिथियों को प्रसाद वितरित किया गया। इस आयोजन में संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव, प्राचार्य वी.एस. जॉब सहित विद्यालय परिवार, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश सांखला ने दी।