देवास जिले की पहली और दूसरी रैंक सरदाना के विद्यार्थियों के नाम..!
देवास। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर नगर की अग्रणी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सरदाना पब्लिक स्कूल का हाई एवं हायर सेकंडरी के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी उत्कृष्ट और श्रेष्ठ रहा। ज्ञात रहे की आज मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। सरदाना पब्लिक स्कूल देवास के विद्यार्थियों ने इस बार भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर देवास का नाम गौरवान्वित किया।
सरदाना स्कूल के संचालक ललित सरदाना ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी परीक्षा परिणामों में सरदाना का नाम पूरे जिले में गूंज रहा है। सरदाना पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। विज्ञान (साइंस) संकाय में हमारे स्कूल के विद्यार्थी रोहित यादव ने जिले में प्रथम रैंक हासिल की है।वाणिज्य (Commerce) संकाय में जिले की दूसरी रैंक हमारे विद्यार्थी निलेश गुर्जर ने हासिल की है। इसके अतिरिक्त कक्षा 12वी में 89% विद्यार्थीयो ने फर्स्ट डिवीजन के साथ सफलता प्राप्त की है। वहीं कक्षा 10वी में 93 % विद्यार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन के साथ पास होकर सफलता प्राप्त की है।
सरदाना पब्लिक स्कूल का यह परिणाम बच्चों की मेहनत, अभिभावकों का विश्वास, और हमारे समर्पित व अनुभवी शिक्षकों के अथक प्रयास का सजीव प्रमाण है।
ललित सरदाना बताते है कि सरदाना पब्लिक स्कूल एक ऐसा संस्थान है जहाँ विद्यार्थियों को सिर्फ पढ़ाया नहीं जाता, बल्कि उनके भविष्य को संवारने के लिए संकल्प के साथ कार्य किया जाता है। यहा पढ़ाई के साथ बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए पाठयक्रम के अतिरिक्त गतिविधियां भी कराते है जिससे हमें बच्चों के अंदर जो भी प्रतिभा नजर आने लगती हैं और जिसमें उनकी रूचि है उसको विकसित करके उनके लिए मार्गदर्शन शिक्षा काल में ही हो सकता है।स्कूल के टाइम में ही अतिरिक्त गतिविधियां सिखाई जाती है। जिससे छात्र अपनी क्षमता अनुसार अपनी योग्यता को विकसित करने का अवसर प्राप्त करता है।
विद्यालय के विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संचालक ललित सरदाना, प्राचार्य, संस्था के वरिष्ठ अध्यापक एवं सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं विद्यालय परिवार को भी विद्यार्थियों की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।