- यादव समाज की टीम रही विजेता, बंगाली समाज टीम रही उप विजेता…
देवास। शहर में स्थित प्रतिष्ठित स्कूल सरदाना इंटरनेशनल स्कूल में विगत 16 फरवरी से सर्व समाज क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया था, टूर्नामेंट का आज 23 फरवरी को फाइनल मैच के साथ समापन हुआ।
अनेक समाज की टीम ने इस प्रतियोगिता में भागीदारी की। सरदाना स्कूल के डायरेक्टर ललित सरदाना ने बताया की हमने सोचा था कि सभी समाज की टीम एक स्थान पर खेले और यह टूर्नामेंट आयोजित किया। हमें उम्मीद थी कि तकरीबन 16 टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेने पहुंचेगी पर हमारी उम्मीद से बढ़कर लगभग 22 टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। आज 23 फरवरी को हुए फाइनल मैच में यादव समाज की टीम विजेता रही एवं बंगाली समाज की टीम उपविजेता रही जिसमें विजेता टीम को 21000 रुपए की प्राइस मनी तथा उपविजेता टीम को 11000 की प्राइस मनी दी गई। आगे भी सरदाना इंटरनेशनल स्कूल में ऐसे टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे।