देवास। शहर में नगर निगम के तहत चलने वाली सिटी बसों के संचालन में गड़बड़ी व बसों को बेचकर शासन के पैसों का दुरुपयोग करने के मामले में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के सीईओ-एसडीएम प्रदीप सोनी, सीओओ सूर्यप्रकाश तिवारी, विश्वास ट्रांसपोर्ट के डायरेक्टर विजय गोस्वामी व प्रणय गोस्वामी के खिलाफ दर्ज केस की जांच के दौरान लोकायुक्त ने तत्कालीन देवास सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के एमडी और नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान को आरोपित बनाया है।
दरअसल देवास सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बसों के संचालन में शासन को राजस्व की क्षति पहुंचाने के मामले में तत्कालीन एमडी और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विशालसिंह चौहान को लोकायुक्त ने आरोपित बनाया है। लोकायुक्त उज्जैन ने इस संबंध में प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर जानकारी भी दी है।
उल्लेखनीय है कि देवास शहर में सिटी बस संचालन के मामले में शासन को राजस्व की हानि होने के आरोप के चलते पूर्व में तत्कालीन एसडीएम और सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के सीईओ प्रदीप सोनी, – सीओओ सूर्यप्रकाश तिवारी सहित बस आपरेटर के खिलाफ भी लोकायुक्त ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। मामले में जांच के बाद लोकायुक्त ने तत्कालीन एमडी विशालसिंह चौहान को भी आरोपित बनाया है। लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि, सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के सीईओ रहे प्रदीप सोनी सहित अन्य को पहले आरोपित बनाया जा चुका था। विवेचना के दौरान आरोपितों की – सूची में तत्कालीन एमडी विशालसिंह चौहान का नाम भी जोड़ा गया है।