जिला कार्यक्रम अधिकारी को सुपरवाईजर पर कार्रवाई के लिए दिया आवेदन
देवास। 13 मई 2023 को महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत बागली परियोजना आदिवासी की नेवरी सेक्टर की परियोजना सुपरवाइजर सीमा कोचनवार द्वारा भीषण गर्मी में 20 से 25 गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को अपने बागली परियोजना स्थल से 70 किलोमीटर दूर जिला केंद्र पर पर्यवेक्षक सीमा कोचनवार द्वारा नियम विरुद्ध निवास स्थल पर विभागीय बैठक बुलाई गई। महिला बाल विकास विभाग की मासिक बैठक संबंधित परियोजना के सेक्टर केंद्र पर रखी जानी चाहिए लेकिन परीवेक्षक द्वारा सारे नियम कानून ताक में रखकर मासिक बैठक हेतु अपने निवास देवास शहर में 70 किलोमीटर दूर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को इस भीषण गर्मी में बुलाया गया जोकि अमानवीय कृत्य है कार्यकर्ता की अपने गांव से सेक्टर तक एवं सेक्टर से देवास शहर बस स्टैंड और वहां से सुपरवाइजर के निवास तक बार-बार बस बदलना पड़ी, किराया अपनी जेब से देना पड़ा, अपने महत्वपूर्ण जन हितेषी योजना लाडली बहना का कार्य चल रहा इस समय कार्यकर्ता को अलग-अलग 20 -25 गांव से बुलाकर अपने निवास पर बुलाना शासकीय कार्य में घोर लापरवाही का परिचायक है। उस वक्त आंगनवाड़ी संघ के पदाधिकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजना राणा जिला अध्यक्ष रानी सिंह, जिला उपाध्यक्ष उमा तिवारी, जरीना खान, रुकमणी यादव, संजना प्रसाई, महेंद्र सिंह राणा एवं मीडिया कर्मी भी उपस्थित थे। इस विषय को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी को अवगत कराया गया तथा मांग की गई कि सुपरवाइजर सीमा को चनवार पर कार्रवाई की जाए एवं जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर इतना ज्यादा दबाव एवं शोषण नहीं किया जाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर इतना ज्यादा दबाव है कि वह सुपरवाइजर के खिलाफ बोल नहीं सकती, इतना ज्यादा खौफ की सुपरवाइजर के कहने पर किसी चीज पर भी साइन कर देती हैं। जबकि सुपरवाइजर जिस परियोजना में है सी परियोजना क्षेत्र में निवास होना चाहिए