देवास। शहर के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 21 से 30 मार्च तक इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिले के युवाओं को सेना भर्ती रैली रखी गई है। प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार 49987 युवको ने रैली भर्ती के लिए पंजीयन कराया है। सेना की रैली भर्ती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में युवक आ रहे हे। इसके लिए 19 मार्च की रात को शहर में बाहर से आए युवाओं को परेशान होते लोगों ने फोटो व वीडियो वायरल किए थे। युवा कहि रोड पर तो कहि ओटलों पर सोने को मजबूर थे। इसको देखते हुए अनेक समाजसेवी व संगठन आगे आए और युवाओं की रहने खाने की उचित व्यवस्था की है। संस्था नमो नमो के द्वारा गोमती नगर स्थित श्री हरि गार्डन व गुलशन गार्डन में युवाओं के रुकने की व्यवस्था की। पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी ने कुमावत धर्मशाला में बाहर से आए युवाओं को निःशुल्क रहने खाने की व्यवस्था की है। विशाल शर्मा ने एस्कॉर्ट स्कूल भवन में व्यवस्था की है। आवास नगर में तुलसी शर्मा ने अपने निवास पर सुविधा दी है। तो वही राष्ट्रिय स्वयं सेवक द्वारा रात्रि में कुशाभाव स्टेडियम के पास चाय व पानी की व्यवस्था लेकर पहुँचे। इन सभी समाजसेवी की यह उत्तम व्यवस्था को पाकर रैली भर्ती में आये युवको ने उनको सादर धन्यवाद दिया।
संस्था नमो-नमो ने की शहर में हो रही सेना की रैली भर्ती में शामिल होने आये युवको के विश्राम की व्यवस्था?
- सेना भर्ती के लिए आये युवको के लिए पार्षद अर्जुन चौधरी ने की रहने-खाने की व्यवस्था??