• सेन समाज और सेन युवा संगठन मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम एसपी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
देवास। प्रदेश में आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही है। हवस के शिकारी मासूम बच्चियों को शिकार बना रहे है। दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने हेतु कड़े कानून बनाने की सख्त आवश्यकता है। विगत दिनों प्रदेश के हरदा जिले में इसी प्रकार की घटना घटित हुई। जिसमें सेन समाज की एक मासूम के साथ दरिंदगी का सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक दरिंदा पांच साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर नदी किनारे ले गया और वहां उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के सामने आने के बाद परिजनों और सेन समाज के लोगों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है।
सेन युवा संगठन नगर अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि घटना के विरोध में शुक्रवार को समस्त सेन समाज और सेन युवा संगठन ने मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नारेबाजी कर ज्ञापन दिया। समाजजन सर्वप्रथम सेन समाज धर्मशाला में एकत्रित हुए। वहां से एसपी ऑफिस पहुंचे।
एसपी कार्यालय में बलात्कारी को फांसी दो…, बालिका पर अत्याचार नही सहेगा सेन समाज… आदि नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र में 23 सितंबर की शाम को खारी टिमरनी चौकी रोशनी, किल्लौद, जिला खण्डवा निवासी सुनील पिता जयनारायण जाति कोरकू उम्र 22 वर्षीय आरोपी पांच साल की बच्ची को नदी किनारे ले गया। इसके बाद उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। घिनौनी वारदात के दौरान दर्द से कराहती और रोती हुई बच्ची की आवाज एक राहगीर ने सुनी। बच्ची की आवाज सुन जब राहगीर उसकी ओर बढ़ा तो आरोपी वहां से भाग निकला। दरिंदगी के बाद से मासूम सिराली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। दरिंदगी करने वाला आरोपी खंडवा जिले का रहना वाला है, जो एक महीने पहले ही जेल से छूटकर आया है। सेन समाज मांग करता है कि शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर फांसी दी जाकर आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाया जाए। ज्ञापन का वाचन जिलाध्यक्ष कार्यवाहक जीतु चौहान ने किया।
ज्ञापन के दौरान नगर सचिव अजय परमार, नगर संयोजक अशोक वर्मा, नगर सह संयोजक राकेश वर्मा, नगरमंत्री अजय वर्मा, अशोक चौहान, कचरूलाल वर्मा, रामेश्वर राठौड, रामेश्वर नागेश, दिनेश श्रीवास, प्रदीप सेन, समाज अध्यक्ष महेश बोडाने, चेतन राठौड, अरूण परमार, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश वर्मा, अजय श्रीवास, हरिश श्रीवास, नितेश सेन, राकेश श्रीवास, राहुल राठौड, हेमू वर्मा, राहुल वर्मा, ओमप्रकाश सेन, गोपाल वर्मा, रूपेश वर्मा, भावेश सेन, गौरव सेन, गौरव श्रीवास, गौरव चौहान, राकेश चौहान, सुनील वर्मा, धीरज सेन सहित बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।