देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट कर अशांति फैलाने वालें असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । सोशल मीडिया सेल के द्वारा लगातार आपत्तिजनक/ भड़काऊ/अशांति/दहशत फैलाने वाली पोस्ट/वीडियो पर निगरानी रखी जा रही है।
इसी तारतम्य में थाना कोतवाली में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धारदार हथियार (तलवार) को लहराते हुये एक वीडियो पोस्ट की थी । जिस पर से कोतवाली थाना प्रभारी अजय गुर्जर के नेतृत्व मे पुलिस टीम के द्वारा संबंधित व्यक्ति की पहचान विनय सांगते उम्र 30 साल निवासी एमजी कॉलोनी देवास के रूप में की जाकर आरोपी से तलवार जप्त की गई एवं उक्त वीडियो को डिलीट करवाया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 10/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।