देवास। 45वी स्टेट मास्टर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप भोपाल में आयोजित हुई। जिसमें देवास उपविजेता रहा। जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन सचिव जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 17 गोल्ड, 7 सिल्वर एवं 6 ब्रॉन्ज मेडल के साथ देवास उप विजेता रहा।
चैम्पियनशिप में आयु वर्ग 70+ में चंद्रकांत जगताप 1 गोल्ड 1सिल्वर , नलिनी कालेलकर 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 65+ व 60+ में कृतिका निरखे 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, नीलू सक्सेना 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 55+ में दिलीप आर्य 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, उमेश निंबालकर 2 सिल्वर, 50+ में सीमा गोस्वामी 1 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज, सृजनिका लोखंडे 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 45+ चंद्रशेखर तिवारी 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, जीवन सिंह 1 गोल्ड, मीना राव 2 गोल्ड, मोना तिवारी 1 गोल्ड, 1 सिल्वर 40+ श्रीजा अग्रवाल 2 गोल्ड सीमा गिरी 2 गोल्ड, 35+ अश्विन पैगनिश 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, खुशबू पैगनिश 1 गोल्ड, 1 सिल्वर जीतकर विजेता खिलाड़ी रहे।