देवास। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा टोंकखुर्द के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सहायिका दीदियों नर्सों का श्रीफल, हार व पेन देकर सम्मान किया गया एवं उन्हें बधाइयां दी गई।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सह कोषाध्यक्ष सनी जैन, वरिष्ठ कलमकार निर्भय सिंह करड़ा, रोहित धाकड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजयुमो जिला सह कोषाध्यक्ष सनी जैन ने नर्स दिवस के अवसर पर कहा कि मानव सेवा परमो धर्म: का भाव लेकर विषम परिस्थितियों में भी स्वयं की परवाह किए बिना मानव सेवा के लिए सदैव समर्पित समस्त चिकित्सा सहायिका दीदियों निरंतर सेवा में लगी रहती है। आज इन सभी नर्स बहनों को ‘विश्व नर्स दिवस’ के उपलक्ष्य पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आप सभी के संयम व समर्पण भाव को मे नमन करता हूं। उक्त जानकारी कमलेश सोनी द्वारा दी गई।