- खेड़ापति मन्दिर से प्रारम्भ होकर प्रभात फेरी ने किया नगर भ्रमण, लगे देवास महापौर मुर्दाबाद के नारे
देवास। हनुमान अष्टमी के उपलक्ष्य में बाबा का मनमोहक आलौकिक श्रृंगार किया गया एवं श्री खेड़ापति सरकार की धार्मिक श्रद्धा भक्ति से भरी प्रभात फेरी आज 23 दिसंबर को स्थानीय खेड़ापति मंदिर से निकली। प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में बच्चे महिला सहित श्रद्धालु उपस्तिथ हुए। प्रभात फेरी जन तीन बत्ती चौराहा पहुंची तो वहा सड़क पर नाले का गंदा पानी भारी मात्रा में जमा हुआ था। जिससे प्रभात देती में मौजूद श्रद्धालु और खेड़ापति सरकार के रथ को ने के पानी में से गुजरना पड़ा जिस दौरान वहा मौजूद लोगों ने देवास महापौर मुर्दाबाद, नगर निगम प्रशासन मुर्दाबाद जैसे नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज किया।
प्रभात फेरी में भगवान खेड़ापति सरकार ने देवास नगर का नगर भ्रमण किया। अपने राजसी ठाठ के साथ बाबा श्री खेडापति सरकार ने नगर भ्रमण पर निकल कर अपनी प्रजा का हाल जाना। हनुमान अष्टमी के उपलक्ष में निकलने वाली इस प्रभात फेरी में भगवान श्री खेड़ापति सरकार के अंश के रूप में भगवान की मूर्ति का ट्राला, राम भक्त विशाल हनुमान, भजन का ट्राला, ढोल, बैंड बाजों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। अनेकों स्थानों पर प्रभात फेरी का स्वागत किया गया। अनेक स्थानों पर स्वल्पाहार का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी स्थानीय खेड़ापति मंदिर से शुरू होकर नोवेल्टी चौराहे से होते हुए अलंकर मार्केट से तीन बत्ती चौराहा से पुराना बस स्टैंड मनकामेश्वर मंदिर से जवाहर चौक से नयापुरा होते हुए जनता बैंक चौराहा, गांजा भांग चौराहा, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा से औदुम्बर ब्राह्मण धर्मशाला, एकता क्लब चौराहा, मीरा बावड़ी से होते हुए तहसील चौराहे होते हुए नगर भ्रमण करते हुए तहसील चौराहे से पुनः खेड़ापति मंदिर पर समाप्त हुई।
रात्रि 8.30 पर महाआरती के साथ 11 हजार लड्डूओ का महाभोग लगाकर महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।