- 2 होटल में पाई गई अनियमितता, दोनों होटल के संचालकों पर प्रकरण दर्ज
देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा जिला देवास के समस्त थाना क्षेत्रों अन्तर्गत प्रभावी रूप से गश्त कर होटल/लॉज/धर्मशालाओं में रूकने वाले लोगो की चेकिंग कर शाम एवं रात्रि में गश्त/पेट्रोलिंग करते हुए अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर से पुलिस बल ने होटल, ढाबों, लॉज बाहर से आकर रूके लोगों एवं फेरी बालो को चेक किया गया। उनके द्वारा थाने में मुसाफिरी दर्ज कराई गई है या नही कितने लोग है कहां-कहां जाते है, क्या करते है इत्यादि बिन्दुओ की तस्दीक की गई ।
इसी क्रम में औद्योगिक थाना प्रभारी द्वारा अपने थाने की टीम के साथ मिलक थाना क्षेत्र के होटलों को चैक किया जा रहा था। इस दौरान होटल रींगस कैलादेवी रौड़, देवास तथा होटल गोल्डन विंग्स, सर्विस रोड़ विकासनगर चौराहा के पास देवास को चेक किया गया जिसमें होटल पर ठहरने वाले लोगो का रजिस्टर चेक करते रजिस्टर मे विधिवत एन्ट्री नही पाई गई न ही ठहरने वाले लोगो के आई.डी. प्रुफ का संधारण पाया गया, न ही ठहरने वाले लोगो कि होटल संचालक द्वारा थाने पर सूचना दी गई।
जो कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला देवास (म.प्र.) के आदेश का उल्लंघन था।
जिससे होटल रींगस कैलादेवी रौड़, देवास के संचालक अशोक सोलंकी उम्र 54 साल निवासी देवास एवं होटल गोल्डन विंग्स, सर्विस रोड़ विकासनगर चौराहा के पास देवास के संचालक विपिन दायमा उम्र 28 साल निवासी म.नं. 23/3 भवानीसागर देवास पर दोनो संचालको के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी के साथ पुलिस ने थाना/चौकी क्षेत्र में पैदल/मोबाइल वाहन से भ्रमण किया जाकर भ्रमण के दौरान होटल, ढाबों, धर्मशालाओं, बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थानों आदि की औचक चैकिंग करते हुये अवैध रूप से जमाबड़ा कम करने एवं किसी प्रकार की अवैध गतिविधियां न हो इसकी समझाईश दी गई इसके अतिरिक्त शराब दुकान के आस-पास बैठकर शराब पीने वालो को आवश्यक हिदायत देकर वहां से जाने को कहा गया।