कार्यवाही में कुल 76200 रुपये की मश्रुका जब्त
देवास/कांटाफोड़। कल सोमवार 12 जुलाई को पुलिस थाना कांटाफोड के ग्राम कालापाठा पठार जंगल में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय शिवदयाल सिंह के निर्देशन मे तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कांटाफोड निरीक्षक लीला सोंलकी एवं थाना प्रभारी उदयनगर निरीक्षक राजाराम वास्कले की टीम गठीत कर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर पृथक पृथक दो टीम बनाकर जंगल में तलाश कर रहे थे उसी दौरान उन्हें काला फाटा के जंगल में झाडियों में कुछ लोग जुआ खेलते दिखाई दिये। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 8 व्यक्तियों को रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। आरोपीगणो से कुल 13700 रुपये नगदी, 5 एंडराईड मोबाईल, 2 की-पेड मोबाईल फोन किमती 62500 रुपये कुल मश्रुका 76200 रुपये के जप्त किये गये आरोपीगणो द्वारा पुछताछ में बताया की । आरोपी सुनिल बावरा ने उन्हे जुआ खेलने के लिये कालापाठा बुलाया था व जंगल मे लेकर गया था।
- पकड़े गये व्यक्तियों का नाम-पता
- गिरिराज गुप्ता पिता मांगीलाला जाति बनिया उम्र 42 साल निवासी मालवीय नगर थाना खजराना जिला इंदौर
- हरीश पिता चन्दुलाल नन्दवाल जाति कोस्टी उम्र 49 साल निवासी मकान नं. 64 न्यु देवास रोड़ मालवा मील एरिया थाता तुकोगंज
- बिहारी पिता गोपाल चौहान जाति बंजारा उम्र 35 साल निवासी कृष्णाबाग कालोनी इंदौर
- गजानंद पिता बिशन देशवाली उम्र 30 साल निवासी बेड़गांव थाना कांटाफोड़
- महेश पिता मोतीलाल जोशी जाति ब्राह्मण उम्र 35 साल निवासी बेड़गांव थाना कांटाफोड़
- जाबीर शाह पिता शकीर जाति फकीर उम्र 28 साल निवासी बुरुटखेड़ा थाना कन्नौद
- रामप्रसाद पिता सोमा जी चौहान जाति बलाई उम्र 52 साल निवासी मालवीयनगर थाना खजराना जिला इंदौर
- सुनील पिता जंगसिंह बावरा जाति सिकलीगर उम्र 42 साल निवासी थाना कांटाफोड़ जिला देवास।