देवास। जिले में अनलॉक होते ही आपराधिक घटनाओं में इजाफा देखने को मिला था। शहर में भी अनलॉक होने के तुरंत बाद 4 दिनों में 3 गोलीकांड के मामले सामने आये थे जिसके बाद से ही पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के निर्देशन में पुरे जिलेभर में गुंडा-बदमाशों एवं अवैध गोरखधंधा करने वाले असामाजिक तत्वों एवं माफियाओं के विरुद्ध नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान अन्तर्गर गुरुवार को अलग-अलग थानों की पुलिस ने शहर में 4 आरोपियों को हथियार साथ लेकर घूमते हुए पकड़ा। इसके पहले भी पुलिस द्वारा बुधवार को 3 आरोपियों को हथियार साथ में रखकर घूमने के जुर्म में पकड़ा था। अभियान के अंतर्गत शहर की गुरुवार को थाना कोतवाली द्वारा राज उर्फ लोकेंद्र पिता सुनील चौहान उम्र 24 निवासी सुतार बाखल को 14 इंच धारदार चाकू के साथ पकड़ा। औ. थाना पुलिस द्वारा राजा पठान पिता रफीक खान 20 वर्षीय निवासी नागदा को 32 बोर कट्टा व एक ज़िंदा राउंड के साथ पालनगर फाटा से पकड़ा व शुभम पिता जगदीश धाकड़ 20 वर्षीय को आमोना शांति नगर से तलवार के साथ पकड़ा। बीएनपी पुलिस द्वारा गोविंद पिता अशोक राव 19 वर्षीय निवासी बावडिया को देशी कट्टा व 12 बोर ज़िंदा कारतूस के साथ मक्सी बायपास से पकड़ा। पुलिस ने सभी आरोपी को खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।