देवास। शहर में पिछले दिनों से हो रही बारिश के चलते कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बन गई थी। जिसके चलते नगर निगम की टीम ने कार्य करते हुए पानी की निकासी की, साथ ही जिन क्षेत्रों में जलजमाव हो रहा था,
वहां पर निगम की टीम ने पहुंचकर कार्य किया। कल ही चंदना रोड़ के नाले पर पानी अधिक आ जाने से नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देशन में निगम की टीम द्वारा परिक्षार्थियों को सुव्यवस्थित नाला पार करवाया था। इसके साथ ही शहर के कई क्षेत्रों में जलजमाव होने पर पानी की निकासी जेसीबी से कराई गई। साथ ही ब्राह्मणखेड़ा वार्ड क्रमांक 1 में जलजमाव हो गया था, वहां पर जेसीबी से पानी की निकासी की गई थी। इस दौरान नगर निगम की टीम के साथ स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर भी मौजूद रहे थे।