देवास।बरोठा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महोदय श्री राकेश व्यास के मार्गदर्शन में बरोठा थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह मुकाती के नेतृत्व में 15 साल से फरार स्थाई वारंटी दुर्गेश पिता चौकस पारदी उम्र 50 साल निवासी सिंधी बरोदा थाना खुडैल जिला इंदौर को मुखबीर की सूचना से देवगुराडिया इंदौर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।आरोपी को दिनांक 12 जून 2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल वारंट प्राप्त कर जिला जेल में दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में कार्यवाहक निरीक्षक चौकी प्रभारी डबलचौकी पतिराम डावरे, प्रधान आरक्षक 418 सुधीर पाठक आरक्षक 529 दिलीप आरक्षक 97 राहुल की अहम भूमिका रही
?️नरेंद्र चौहान