देवास। बागली के ग्राम कमलापुर में 10 जून गुरुवार को चार बदमाशों द्वारा एक युवक पर चाक़ू से हमला कर घायल कर दिया था। जिसका प्रकरण बागली थाने पर दर्ज कराया गया था। जिसके पश्चात पुलिस द्वारा चार आरोपियों में से तीन आरोपियों को किया गिरफ़्तार कर लिया गया।
कमलापुर चौकी प्रभारी रविद्र दंडोतिया ने बताया कि 10 जून को कमलापुर निवासी युवक अल्ताफ़ पिता अब्बास अली पर नई आबादी कमलापुर में चार आरोपियों ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमला किया था। जिस पर से थाना बागली पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। थाना प्रभारी बागली श्रीमती सुनिता कटारा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 12 जून शनिवार को तीन आरोपीयो को बागली पुलिस ने किया गिरफ़्तार कर लिया है एवं एक आरोपी नब्बू फरार है।
आरोपियों को रविवार के दिन बागली न्यायालय में पेश किया गया जहां से तीनों आरोपियों को बागली जेल भेज दिया गया।
?️ नरेंद्र चौहान