• 9 प्रकरण किये पंजीबद्ध, जब्त सामाग्री का मूल्य 5 लाख 63 हजार रुपये
देवास। प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री आर पी दुबे के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा वृत्त देवास ब के बरोठा, ग्राम सुतार खेड़ी, सीरोलीया, ग्राम भीलाखेड़ा क्षेत्र में अवैध मदिरा निर्माण के अड्डों पर कार्यवाही की गई । जिसमें 09 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गए। कार्यवाही में 65 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 11 हजार 600 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया, महुआ लाहन को मौके पर विधिवत् नष्ट किया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 5 लाख 63 हजार रूपए है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक डी पी सिंह, पी एन यादव, विजय कुचेरिया, निधि शर्मा, राजकुमारी मंडलोई, मुख्य आरक्षक वी पी कलोसिया, राजाराम रैकवार, आरक्षक बी के जायसवाल, राजेश जोशी , अशोक सेन, नितिन सोनी, आशीष गुप्ता, सनत ओझा, दीपक टटवाड़े, गोविंद बड़ावदीया, विकास गौतम, अरविंद जीनवाल, संगीता यादव, नगर सैनिक संजय शर्मा, कैदार चौधरी सम्मिलित थे।














