Dewas : उज्जैन जा रही बस पेड़ से टकराई 9 यात्री घायल

देवास। देवास शहर से उज्जैन के लिए चलने वाली बस वाल्मीकि ट्रेवल्स की बस MP41P5195 शनिवार शाम को रोजाना की तरह देवास से उज्जैन जा रही थी बस में लगभग 25 यात्री सवार थे।

प्राप्त जानकारी अनुसार बस कुछ समय लेट थी जिसका समय मिलाने के लिए बस ड्राइवर ने बस को ओवर स्पीड में चालाना शुरू कर दी। इसी बीच रास्ते में नरवर-बोलासा गांव के समीप अचानक एक गाय रास्ते मे आ गयी जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया। और ड्राइवर से बस संतुलित नही हुई और बस गाय को टक्कर मरते हुए पेड़ से जा टकराई। हादसे में गाय की मौत हो गयी वही कुल 9 यात्री घायल हो गए जिसमें पाँच को मामूली चोट थी जिन्हें नरवर थाने में ही प्राथमिक उपचार दिया गया। वही अन्य चार घायल को उपचार के लिए उज्जैन जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद मौके से बस ड्राइवर ओर कंडक्टर फरार हो गए जिन पर नरवर थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।