धनतालाब घाट पर हो रहे डामरीकरण के कारण काटाफोड़ में लगा लम्बा जाम
देवास : जिले के सतवास तहसील अंतर्गत आने वाले धनतलाव घाट पर आज सुबह से आवागमन बंद था जिसके कारण सारे छोटे बड़े वाहनों को मार्ग डायवर्ड किया गया जो की पूंजापुरा से कांटाफोड़ होते हुवे सतवास निकाला गया। इस व्यवस्था से नगर कांटाफोड़ में सुबह से ही भारी जाम का सामना करना पड़ रहा था। परन्तु इसमें आज शाम कलेक्टर ऋषव गुप्ता में भी फस गए, बता दे को आज ज़िले के विभिन्न स्थानों के औचक निरक्षण पर निकले देवास कलेक्टर श्री गुप्ता जब देवास वापस आ रहे थे तो कांटाफोड़ पूंजापूरा मार्ग पर उनको भी इसका सामना करना पड़ा तकरीबन 30 से 35 मिनट की मक्कसत के बाद वह जाम से बाहर निकल पाए।
ऐसे तो नगर कांटाफोड़ के मुख्य मार्ग पर आए दिन बड़े वाहनों से जाम की स्थिति बनती है जो अनेक जतन के बाद भी ट्रैफिक व्यवस्था जस की तस बनी हुई है।
नगर का मुख्य मार्ग बहुत ही सकडा है जहां की छोटे वाहन तो आसानी से आ जा सकते हैं मगर यदि एक भी बड़ा वाहन आ जाए तो ट्रैफिक जाम होना आम बात है उस पर बड़े बड़े वाहनों के साथ ही रेत से भरे बड़े बड़े वाहन भी निकलते हैं।
नगर परिषद एवम् पुलिस विभाग द्वारा प्रतिदिन ट्रैफिक व्यवस्था पर अंकुश लगाने के अनेक जतन किए जाते है उसी प्रकार शुक्रवार को भी ट्रैफिक व्यवस्था को पुलिस विभाग और नगर परिषद टीम के द्वारा सुचारू की गई जहां मार्ग को वन वे कर ट्रैफिक की कमान संभाली गई मगर फिर भी व्यवस्थाओं में सुधार कम ही नज़र आता है क्योंकि जब तक नगर का मुख्य मार्ग का निर्माण न हो या बाय पास व्यवस्थित न हो तब तक इस स्थिति पर काबू पाना न मुमकिन है।