• ग्रामीणों ने पुन: जिलाधीश को दिया आवेदन
देवास। ग्राम पुंजापुरा के रहवासियों द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के तथा सीमांकन करवाने के लिए जिलाधीश को आवेदन दिए गए थे। जिस पर जिलाधीश ने पत्र क्रमांक 151/21-4-2022 के माध्यम से उदयनगर तहसीलदार को निर्देशित भी किया था। ग्रामवासी योगेश हम्मड़ द्वारा दी गई जानकारी अनुसार उदयनगर तहसीलदार के ट्रांसफर होने की वजह से समय पर कार्यवाही नहीं हो पाई।

अवैध अतिक्रमण कर्ता ने विवादित भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिससे कि ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने 27 मई को पुन: जिलाधीश को आवेदन देकर उक्त भूमि की फर्जी रजिस्ट्री को खारिज करने तथा भूमि का सीमांकन करवाने व अवैध निर्माण कार्य को रूकवाकर उचित कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया है।
जिसमें यह भी बताया गया है कि अगर जल्द ही उचित कार्यवाही नही की गई तो किसी भी दिन कोई अनहोनी घटना हो सकती है जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर योगेश हम्मड़, राजेश परिहार, डिकमसिंह, विजय गोयल, कैलाश परिहार, राहुल आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।














