देवास। श्री ऑल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा की जिला अध्यक्ष रीता किशोर महाजन के नेतृत्व में समस्त जैन समाज की महिलाओं की तिरंगा रैली निकाली गई । इस तिरंगा यात्रा में श्वेतांबर और दिगंबर सभी जैन समाज की महिलाएं शामिल थी।
यात्रा महावीर भवन से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई जवाहर चौक पर पहुंची। वहां पर महापौर का रीता महाजन द्वारा माला से स्वागत किया गया द्य तत्पश्चात जैन कांफ्रेंस के प्रांतीय उपाध्यक्ष संगीता राहुल चौधरी द्वारा आभार व्यक्त किया गया द्य राष्ट्रीय गीत गाकर इस रैली का समापन किया गया।तिरंगा यात्रा में महाराज श्रीमंत विक्रम सिंह पवार , महापौर गीता अग्रवाल , भाजपा नेता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, भाजपा नेता भरत चौधरी ,स्थानकवासी समाज के अध्यक्ष दिलीप सिंह चौधरी शामिल हुए।














