Dewas : नवरात्रि में माता टेकरी पर दान में आयी 43लाख 52 हज़ार से अधिक राशि, गिनती हुई पूरी

देवास : कोरोना के कारण दो साल बाद बिना कोई प्रतिबंध के बनी नवरात्रि में भक्तों का भारी उत्साह 9 ही दिन देखने को मिला एक तरफ जहाँ लाखो की संख्या में भक्त माता के दर्शन के लिए जगह जगह से आये तो वही साथ ही भक्तों ने दान स्वरुप लाखो रुपये भी दान पेटी में डालें। बीते सप्ताह शुक्रवार से शुरू हुई दान राशि की गिनती कल सोमवार को पूर्ण हुई। जिसमे कुल 43 लाख 52 हज़ार से अधिक की राशि निकाली गई। नकद दान कुल 42 लाख 86 हजार 101 रुपए आया है, इस बार देव स्थान प्रबंध समिति ने ऑनलाइन दान के लिए परिक्रमा मार्ग के अलावा अन्य स्थानों पर क्यूआर कोड भी लगाए थे, जिसमे 4 से 5 लाख का दान आया है। इसके अलावा लोगों ने दान देने से पहले रसीदें भी कटवाई हैं।

रसीद कट्टों का भी इंतजाम किया गया था। सोमवार को 10, 20 के नोट के अलावा 10, 20, 50, 2 व 1 के सिक्कों की गिनती हुई और कुल 3 लाख 92 हजार 165 चढ़ावा आया है। शुक्रवार को कुल 27 लाख 99 हजार 400 रु. की गिनती हुई थी, सोमवार को 10 लाख 94 हजार 536 रु. की गिनती हुई है। दो रसीद कट्टे से भक्तों ने 57427 और 8735 रुपए का दान किया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिक्रमा मार्ग पर कई दान पेटियां लगाई थीं, उनमें अनुमानित 400 से 850 रु. तक चढ़ावा आया।दान राशि को गिनने के लिए करीब 125 से ज्यादा पटवारी और राजस्व अधिकारियों की टीम लगी। शुक्रवार को दान पेटियों में विदेशी नोट और सिक्के निकले। सोमवार को खोली गई दान पेटियों से एक नेपाल व दो फारेन करंसी के सिक्के मिले। इसके साथ ही माता इस को जेवरात में एक सोने का कांटा, चांदी के दो रूप स्वास्तिक दो नग, चांदी का छत्र एक नग, पांच जोड़ साम चांदी की बिछुड़ी माता के पैर दो जोड़ चांदी के व आ एक छोटा स्वास्तिक चांदी का यह भी सब जेवरात कु दान पेटी से निकले।