Dewas पार्टी का बोल पार्टी नहीं करने पर एक मजदूर ने की दूसरे मजदूर की हत्या…

Dewas पार्टी का बोल पार्टी नहीं करने पर एक मजदूर ने की दूसरे मजदूर की हत्या…

देवास। शहर के मुख्य रोड अब रोड पर भोपाल चौराहा स्थित नाकोड़ा स्टोर्स राधागंज के सामनेदो मजदूरों में पार्टी को लेकर कहासुनी होने पर एक मजदूर ने दूसरे मजदूर की दिनदहाड़े करीब 11.30 बजे चाकू घोंप कर हत्या कर दी।दरअसल आकाश चौहान निवासी काली बस्ती देवास और मिथुन मोंगिया निवासी जिला राजगढ़ हाल मुकाम आनंद नगर देवास साथ में मजदूरी करते थे। मंगलवार को भी साथ में मजदूरी करने मजदूर चौराहा पहुंचे जानकारी अनुसार आरोपित मिथुन ने आकाश को कहा कि आज तुझे मजदूरी भी दिलवा दूंगा और फिर पार्टी करेंगे। मजदूरी नही मिलने पर पार्टी का बोल पार्टी नहीं करने पर दोनो में कहा सुनी हुई जिसके बाद मिथुन ने आकाश के सीने में चाकू से हमला कर दिया जिसे आकाश घायल हो गया जिसमे बाद आकाश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहा से प्राथमिक उपचार के बाद आकाश को एमवाय अस्पताल इंदौर ले जाया गया जहा आकाश की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने फरियादी नितिन राठौर निवासी काली बस्ती की शिकायत पर आरोपी मिथुन मोंगिया पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।