• रात में सुने टावरों पर देते थें चोरी करने की घटना को अंजाम, 2 लाख से ज्यादा कीमत की 24 बैटरियां जब्त
देवास। पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए रात में सुने मोबाइल टावर से बैटरियां चुराने वाले गिरोह के 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल 23 जून 2025 को सतवास थाने पर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम खिरोदा में लगें मोबाइल टावर पर 17 जून से 23 जून के बीच टावर में लगी 24 बैटरियों को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया है । सतवास थाना पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले में विवेचना शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा पांगरी फाटे पर सघन चैकिंग लगाई गई। दौरान चैकिंग पांगरी फाटे पर एक सफेद रंग की संदिग्ध कार दिखी जिसमे सवार व्यक्तियों से पूछताछ करते अपना नाम अफजल खान उम्र 27 साल निवासी कुलहरदा जिला हरदा एवं साथ मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुखराम मालवीय उम्र 29 साल निवासी ग्राम मांदला जिला हरदा हालमुकाम खातेगांव का होना बताया। वाहन की तलाशी करने पर उक्त वाहन मे 12 नग बेटरी रखी मिली जिसके बारे मे सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बैटरियां ग्राम खिरोदा टावर से चोरी करना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई 24 बैटरियां कुल कीमत 2 लाख रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त चार पहिया वाहन कीमती 4 लाख रुपये कुल मश्रुका 6 लाख रुपये का जप्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरपी के नाम :
- 1. अफजल खान उम्र 27 साल निवासी कुलहरदा जिला हरदा
- 2. सुखराम मालवीय उम्र 29 साल निवासी ग्राम मांदला जिला हरदा हाल.मुकाम खातेगांव