देवास। शहर में उज्जैन रोड पर चौड़ीकरण व फोरलेन निर्माण का कार्य जारी है। जिस कारण बीते दिनों में उज्जैन रोड पर अनैको सड़क हादसे देखने को मिले है जिन सड़क हादसों में अनैको लोगो ने अपनी जान गवाई है।
आज रविवार को एक ओर सड़क हादसा उज्जैन रोड के बायपास स्थित नागुखेड़ी पर एक तेज़ गति से जा रही बस (MP41P1358) ने सायकल से जा रहे 60 वर्षीय दुलेसिंह राजपूत निवासी ग्राम पतोली जिला शाजापुर को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। जिसके बाद वह के स्थानीय निवासियों ने रोड पर चक्का जाम कर दिया था। भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा ओर पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगो को समझाइश दी गयी। जिसके बाद लोगो ने चक्का जाम खोला व रोड पर पुनः आवागम शुरू हो सका। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया।