देवास। मध्यप्रदेश सफाई कर्मचारी महासंघ ट्रेड यूनियन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रेम बालोदिया संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ विधायक गायत्रीराजे पवार के निवास आनंद भवन पैलेस पहुंचे। इस दौरान मुख्य रूप से यूनियन के संभागाध्यक्ष संजय सांगते व वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष पंचोली उपस्थित रहे। श्री बालोदिया भोपाल चौराहे से ढोल ढमाको के साथ पैलेस पहुंचे। जहां विधायक राजे का पुष्पमाला से स्वागत कर जिलाध्यक्ष बनने पर आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात विधायक राजे ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्री बालोदिया का स्वागत कर बधाई देते हुए कहा कि आप संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। इस दौरान आतिशबाजी कर मिठाई भी बांटी गई।
इस दौरान शिवजी भैरवे, विकास सिहोते, जितेन्द्र बंजारे, उमेश सिहोते, राजू बंजारे, जितेन्द्र गिल्लोरे, विजय सांगते, विशाल गोहर, जयराज गिल्लोरे, भारत सिहोेते, विद्या चांवरे, कैलाशी बाई चांवरे, पूजा बाली, मनोरमा दीदी, रीना दीदी, सीमा दीदी, पुष्पा भाभी, सीमा भाभी, उर्मिला भाभी, ममता दीदी आदि अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे।