• देवास कंट्रोल रूम द्वारा बालिका को सुरक्षित माता-पिता के पास पहुँचाया
देवास। शहर में मंगलवार को अचानक एक 10 वर्षीय बालिका ट्रक में उज्जैन जिले के नरवर से देवास पहुँच गयी जिसे देवास पुलिस कंट्रोल रूम ने सुरक्षित उसके माता-पिता के पास पहुँचा दिया है।
नरवर थाना प्रभारी के के तिवारी से प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को देवास रोड के सांवरियानगर में रहने वाली बालिका पलक पिता अजीतसिंह उम्र 10 वर्ष अपने माता-पिता की डांट से गुस्सा होकर घर भागकर उज्जैन से देवास पहुँच गयी। बालिका उज्जैन से देवास कैसे पहुँची इसका पता नही चल पाया है परंतु ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि बालिका ट्रक में लिफ्ट मांग बालिका देवास पहुंची है।
थाना प्रभारी तिवारी को बालिका ने बताया कि उसके माता पिता द्वारा उसे बात बात पर चिल्लाया व मारा जाता था। घर मे अगर कुछ भी सामना का नुकसान होता था तो भी उसको ही दोष दिया जाता था। बालिका को न तो मोबाइल और न ही टीवी का उपयोग करने दिया जाता था। पलक की माता PSC की परीक्षा कि तैयारी कर रही है व पलक इंदौर में अपने मामा-मामी के यहाँ पढ़ाई करती है। कल भी माता पिता द्वारा पलक को चिल्लाया गया जिससे नाराज़ होकर वह देवास आ गयी थी।
बालिका के घर से चले जाने के बाद बालिका के माता पिता उसे खोजते हुए नरवर थाने पहुंचे जहाँ उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पता चला कि बालिका देवास पुलिस कंट्रोल रूम पर सुरक्षित उपस्थित है। जिसे सुरक्षित परिजनों के पास पहुँचाया जा चुका है।