कीचड़ साफ करवाने के लिये अधिकारियों को दिए गुलाब के फूल
देवास। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद दीपेश कानूनगो के नेतृत्व में 86 वी दशहरा एवं औद्योगिक कृषि कला प्रदर्शनी (मीना बाजार) में पहुंचकर वहां की अस्त-व्यस्त व्यवस्था को देखते हुए मीना बाजार के कीचड़ में गुलाब की पंखुड़ी डाल कर मीना बाजार में हो रहे कीचड़ की तरफ अधिकारियों का ध्यानाकर्षण किया। श्री कानूनगो ने बताया कि उनके द्वारा यहां उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गुलाब के फूल देकर मीनाबाजार में आने वाले लोगों को कीचड़ से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की।
उन्होंने कहा कि रियासत कालीन मीना बाजार देवास की रियासत द्वारा 86 साल पूर्व स्थापित किया गया था जो पूर्व में भोपाल चौराहे पर लगता था लेकिन अब यह मीना बाजार विकास नगर स्थित ग्राउंड में लग रहा है। मीना बाजार देवास की जनता के लिए साल भर में एक ही बार लगाया जाता है। देवास की जनता के लिये इसके अलवा कोई ऐसा मेला नहीं लगता है। लेकिन मीना बाजार में अव्यवस्थाओ का अंबार लगा हुआ है जिससे कि जनता का मन दुखी हो रहा है।
कानूनगो ने आरोप लगाया कि नगर निगम देवास द्वारा गौरव दिवस मनाया गया जिसमें लाखों-करोड़ों रूपया खर्च हुआ लेकिन नगर निगम के पास मीना बाजार के गड्ढों में चुरी मुरम डालने के भी रुपए नहीं बचे क्या। श्री कानूनगो ने निगम अधिकारियों से मांग की है कि अब मीना बाजार को समाप्त होने में कुछ ही दिन बचे है, इसलिए कम से कम अब तो यहां की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए जिससे कि यहां आने वाली जनता को राहत मिल सके।














